नमस्कार दोस्तों,
जी हाँ अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या टूट गएा है जिससे की आपको बैंक के कार्यो में या किसी भी अन्य कार्य में परेशानी हो रही है तो मैं आपके लिए लाया हूँ सबसे आसान तरीका आपका पैन कार्ड नंबर जान ने का व दोबारा से बनवाने का वो भी बिना किसी फीस के | बस आप मेरे द्वारा दी गयी निम्नलिखित जानकारी का अनुसरण कीजिये |
पहले में आपको बताऊंगा की आप अपना पैन नंबर कैसे प्राप्त करें
पैन नंबर जानने के लिए हमें दो चीजों की आवश्यकता होगी :
1. जो भी दस्तावेज अपने पहले पैन कार्ड बनवाते वक़्त जमा किये थे वो अगर आपके पास वो दस्तावेज उपलब्ध है तो ठीक है वरना आप को जिस किसी का भी पैन कार्ड नंबर निकलना है उसका नाम, उसके पिता का नाम,उसकी जनम तिथि व घर का पता आप लिख लीजिये एकदम सही स्पेलिंग में |
2. अब आप पैन कार्ड के कस्टमर केयर को काल कीजिये इस नंबर पे 18001801961 यह नंबर एकदम टोलफ्री है इस् नंबर पे कॉल करने पे आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा |
3. जब आप उन्हें आप अपने दस्तावेज से जुडी पूरी जानकारी उन्हें बा देंगे तो उसके बाद वो जानकरी मिलाएंगे और अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही होती है तो वो आपको अपन नंबर बता देंगे |
नोट : पैन नंबर लिखने के बाद जाँच ले की अपने सही लिखा है या नहीं पैन नंबर दस अंको का होता है जिसके शुरुआत में पांच अंग्रेजी के अक्षर होते हैं व बिच में चार नंबर होते हैं व आखिरी में एक अंग्रेजी का अक्षर होता है |
अगर अपने अपना पैन नंबर निकल लिया है तो आइये अब हम अपना पैन कार्ड कैसे निकले ये जानते हैं ! उसके लिए आप नीचे लिखी हुई बातो का अनुसरण कीजिये आपका पैन कार्ड निकलने के लिए आपको दो चीजो की आवश्यकता पड़ेगी
1. आपका मोबाइल नंबर जो अपने पहली बार पैन कार्ड बनवाते वक़्त रजिस्टर्ड कराया था या तो आपकी ईमेल आईडी |
2.आपका पैन नंबर और आपकी जन्म तिथि |
नोट : अगर आपके पास ये दोनों चीजे है तो आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है अन्यथा नहीं |
अब में आपको बताऊंगा पान कार्ड कैसे डाउनलोड करे
1. अपने ब्राउज़र पे जाइये व उसमे सर्च कीजिये https://www.tin-nsdl.com ! सर्च करने के बाद पेज कुछ इस तरह खुलेगा !
2. अब आप इस पेज पर इस ऑप्शन पे क्लिक कीजिए (pan card allotted for mare than 30 days) इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा !
3. इस पेज पर आपसे आपका पैन नंबर, आधार नंबर व जन्म तिथि पूछा जायेगा वो आपको बिलकुल सही सही दर्ज करनी है सबकुछ दर्ज करने के बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में क्लिक करना होगा व कैपचा दर्ज करना होगा इसके बाद आप इसे सबमिट करदे , सबमिट करने के बाद ये आपको नई पेज पे ले जायेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा !
अब में आपको बताऊंगा पान कार्ड कैसे डाउनलोड करे
1. अपने ब्राउज़र पे जाइये व उसमे सर्च कीजिये https://www.tin-nsdl.com ! सर्च करने के बाद पेज कुछ इस तरह खुलेगा !
3. इस पेज पर आपसे आपका पैन नंबर, आधार नंबर व जन्म तिथि पूछा जायेगा वो आपको बिलकुल सही सही दर्ज करनी है सबकुछ दर्ज करने के बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में क्लिक करना होगा व कैपचा दर्ज करना होगा इसके बाद आप इसे सबमिट करदे , सबमिट करने के बाद ये आपको नई पेज पे ले जायेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा !
4. सबमिट करने के बाद आपके फ़ोन पे या ईमेल आईडी पे सिक्योरिटी कोड आएगा जो आपको इस पेज पे दर्ज करना होगा | दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पे क्लिक करना करना है ! इसके बाद फिर से नया पेज खुलेगा जिसपे आपको 8.21 रूपए की पेमेंट करनी होगी | पेमेंट करने के बाद अगर आपकी पेमेंट सक्सेसफुल होती ह तो नया पेज खुलेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा |
6. पेमेंट करने के बाद आपको पेमेंट रशीद प्राप्त होगी उसे आप डाउनलोड करलें | डाउनलोड करने के लिए आपको (Generate and print payment receipt) पे क्लिक करना होगा |
7. डाउनलोड करने के बाद आप दोबारा अपने ब्राउज़र पे सर्च कीजिये https://www.tin-nsdl.com | और इस बार (E- PAN for alloted in 30 days ) वाले ऑप्शन पे क्लिक कीजिये |
9. सबमिट करने के बाद ब्राउज़र आपको नए पेज पे ले जायेगा जहाँ पर आपको दोबारा से आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी में से एक सेलेक्ट करना है जिसपे आपको सिक्योरिटी कोड प्राप्त होगा | सेलेक्ट करने के बाद आपको कैप्चा दर्ज करना होगा व सबमिट करना होगा | सबमिट करने के बाद आपको ब्राउज़र फिर से नए पेज पे ले जाएगा जहाँ आपको दो ऑप्शन में से एक चुनना होगा |
10. इसमें से आपको ( डाउनलोड e-pan pdf) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ! बधाई हो आपका पैन कार्ड अपने सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया है |