दुनिआ की 5 सबसे बड़ी व महंगी चोरियॉँ



1. ब्रीटिश बैंक ऑफ़ मिडिल ईस्ट में हुई चोरी 

यह चोरी सन 1970 में लेबनान की राजधानी बेरुत में हुई थी, चोरो ने यहाँ से 1400 करोड़ रुपय की चोरी की थी! इस चोरी के पीछे एक शक्तिशाली समूह का हाथ था और चोरो ने बैंक में कुछ भी नहीं छोड़ा उन्होंने पैसे से लेकर सोने तक यहाँ तक की बैंक के सारे लॉकर्स को भी लूट लिया, लाकर्स को खोलने के लिए ये लोग चाभी बनाने वाले को भी अपने साथ ले कर आये थे ! बैंक के अंदर घुसने के लिए उन्होंने आस पास की इमारतों को विस्फोट करके गिरा दिया ! वो लोग बैंक के अंदर 2  दिन तक रहे जैसा की उन्होंने सोचा था और उन्होंने इन 2 दिन के अंदर ही चोरी को अंजाम दिया ! चोरी को अंजाम देने के बाद आज तक ये लोग कभी भी नहीं पकडे गए क्यूंकि किसी को नहीं पता की चोरी के बाद ये लोग कहाँ गए !

2. बगदाद बैंक में हुई चोरी 

इस चोरी की कहानी किसी फ़िल्मी कहानी से काम नहीं है, जिन लोगो को बैंक के सुरक्षा कर्मी के रूप में चुना गया था वही चोर बन गए ये 3 लोग थे और इन्होने यहाँ से 1900 करोड़ रुपय की चोरी की ! लोगो को लगा की जो रूपए चोरी हुए वो दीनार में नहीं बल्कि अमेरिकी डॉलर में थे, इन लोगो की योजना इतनी सटीक थी की ये लोग चोरी करके बैंक से बिना किसी परेशानी के निकल गए ! आज भी लोगो की विश्वास नहीं होता की चोरो ने ये चोरी बिना किसी गलती के अंजाम दी !

3. यूनाइटेड बैंक ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया में हुई चोरी 

यह चोरी सन 1972 में हुई थी और यहाँ से कुल 24 करोड़ रूपए की चोरी हुई थी ! इस चोरी को एक व्यक्ति ने अपने परिवार के लोगो व एक अलार्म एक्सपर्ट की मदद से अंजाम दिया था, इस चोरी को भी लोग एक बेहतरीन चोरी कह रहे थे पर इन्ही लोगो ने कुछ ही दिन बाद जब दूसरे शहर में चोरी की तो पुलिस को वहां से कुछ सबूत मिले और पुलिस ने इन चोरो को पकड़ लिया !

4. बोस्टन म्यूजियम में चोरी 

इस म्यूजियम में चोरी के वक़्त 3200 करोड़ रूपए की कीमत की पेंटिंग थी, लोगो ने इस चोरी को एक कलात्मक दृष्टिकोण से देखा ! चोर चोरी करने के लिए यहाँ पे पुलिस की वर्दी में आये थे और उन्होंने वहाँ के सुरक्षा कर्मिओ को ये कहा की वो यहाँ ये देखने आये हैं की म्यूजियम में सब कुछ ठीक है या नहीं , तो सुरक्षा कर्मिओ ने उन्हें म्यूजियम के अंदर आने दिए जैसे ही ये लोग म्यूजियम के अंदर घुसे इन लोगो ने यहाँ के सुरक्षा कर्मिओ को रस्सिओं से इस तरह बांध दिया की वो हिल न पाएं ! चोरो ने यहाँ से 13 पेंटिंग चुराई और आसानी से म्यूजियम से चले गए ! आज 30 साल के बाद भी इस चोरी के अपराधी पकडे नहीं जा सके हैं और ये चोरी दुनिआ की सबसे बढ़िया चोरिओ में गिनी जाती है !

5. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इराक में हुई चोरी 

यह चोरी दुनिया की सबसे महंगी चोरी है, चोरो ने बैंक से 6500 करोड़ रूपए की चोरी की थी ! अप्रैल 2013 में जब अमेरिकी जवान जब इस बैंक पे पहुंचे तो वो यहाँ का दृश्य देख के हैरान रह गए, उस समय के वहां के तानाशाह नेता सद्दाम हुसैन के बेटे ने इस बैंक को 1 घंटे पहले ही लुटा था, वो नहीं चाहता था की कोई अमेरिका जैसा बाहरी देश उनके पैसे व सम्पति को जब्त करे ! पर अमेरिकी जवानो ने कुछ घंटो बाद ही उस गाड़ी को पकड़ लिया जिससे इन पैसो के एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था !  

Previous
Next Post »