सोते वक़्त पैसा कमाने के 3 आसान तरीके

अगर आप ये जानना चाहते हैं की सोते वक़्त पैसा कैसे कमाया जाये तो ये ब्लॉग आपके लिए है | किसी सज्जन व्यक्ति ने कहा है की अगर आप सोते वक़्त पैसा नहीं कमाते हैं या आपका पैसा आपके लिए काम नहीं करता है तो आप अपनी जिंदगी भर काम ही करते रहेंगे | हम आपको आज बताने वाले हैं वो 3 तरीके जिस से की आप अपने पैसो को काम पर लगा सकते हैं और आसानी से सोते हुए भी पैसा कमा सकते हैं |



3. रियल स्टेट में निवेश करें 

रियल स्टेट सोते हुए पैसा कमाने का सबसे आसान रास्ता है, अगर आप जानते हैं की रियल स्टेट किया है और कैसे काम करता है तो इससे आप अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं | रियल स्टेट में आपको जमीन को खरीदना व बेचना होता है | आपको जमीन अपार्टमेंट या खेती की जमीन कम दाम पे खरीदनी होती है व जब उस जगह के दाम बढ़ जाने पर आपको वो जमीन बेचनी होती है | पर इसमें आपको ज्यादा पूंजी निवेश करनी पड़ती है , वैसे आप इसमें बिना निवेश के भी अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं इसके लिए आपको खरीदने व बेचने वालो का ढूँढ़के आपस में संपर्क करना होता है और अगर वो लोग आपस में जमीन  बेचते व खरीदते हैं तो आप उन दोनों लोगो से अपने काम की कमीशन लेते हैं वो आप पे निर्भर करता है की आप अपने काम की कितनी कमीशन ले सकते हैं |

2.  म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें  

अगर आप कम पूंजी निवेश करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फण्ड आपके लिए सबसे सही विकल्प है | पर ये ध्यान रखने योग्य है की म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इतनी जल्दी नहीं कमाया जा सकता इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म यानि की ज्यादा दिनों के लिए निवेश करना पड़ता है | पहले तो जानते हैं की म्यूच्यूअल फण्ड है क्या, इसमें आप जिस किसी भी कंपनी में अपना पैसा निवेश करते हैं वो कंपनी आपका पैसा शेयर मार्केट में निवेश करती है, और शेयर मार्केट में हुए फायदे के आधार पर ही आपको फायदा देती है | म्यूच्यूअल फण्ड में आप दो तरह से निवेश कर सकते हैं, पहला एसआईपि जिसमें की आपको हर महीने रकम जमा करनी होती है, दूसरा लम्पसम इसमें आपको 1 ही बार में जितना पैसा निवेश करना होता वो जमा करना पड़ता है | म्यूच्यूअल फण्ड में आप कम से कम 500 रूपए भी निवेश कर सकते हैं तो अगर आप कम पूंजी लगा के पैसे कमाने चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फण्ड आपके लिए सबसे सही विकल्प  है |

नोट : म्यूच्यूअल फण्ड जोखिमों के अधीन है | म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा निवेश करने से पहले जिस भी कंपनी में आप पैसा निवेश करना चाहते हैं उस कम्पनी की स्कीम से जुडी सभी नियम व शर्तें अच्छी तरह से समझ लें उसी के बाद पैसा निवेश करें |

1. शेयर मार्केट में निवेश करें 

अगर आप जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं तो शेयर मार्केट आपके लिए सबसे सही विकल्प है | शेयर मार्केट भी म्यूच्यूअल फंड्स की तरह ही है बस इसमें आप खुद किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते व बेचते हैं | शेयर मार्केट दुनिया में आपके निवेश किये हुए पैसो पे सबसे ज्यादा रिटर्न(फायदा) देती है | शेयर मार्किट में आप किसी भी कपंनी के शेयर्स खरीदते हैं और जब उस कम्पनी के शेयर्स का दाम बढ़ जाता हैं तो आप उन शेयर्स को बेच के मुनाफा कमाते हैं | इसमें आप कम समय में व लम्बे समय में दोनों तरह से मुनाफा कमा सकता हैं, पर अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर्स से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हमेशा शेयर्स लम्बे समय के लिए ही खरीदें और यदि आप कम समय में पैसा कामना चाहते हैं तो आप जिस भी कम्पनी के शेयर्स ख़रीदे ज्यादा माऋा में खरीदें | इसमें आप अपने हिसाब से पूंजी निवेश कर सकते हैं |

नोट: शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से पहले किसी फाइनेंसियल एडवाइजर या स्टॉक ब्रोकर से सलाह जरूर लें | शेयर मार्केट जोखिमों से भरा हुआ है इसमें किसी भी कम्पनी से निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल करले उसके बाद ही निवेश |
Previous
Next Post »