आईपीएल के चीनी स्पोंसर्स पे फैसला अगले हफ्ते



लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद बीसीसीआई ने अपना कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है | बीसीसीआई ने वीवो, ड्रीम इलेवेन जैसी चीनी कम्पनीओ के साथ हुए करार पर एक बार दोबारा विचार करने का फैसला किया है ! यही वजह है की आईपीएल की गवर्निंग बॉडी चीनी कम्पनीओ के साथ मौजूदा करार को लेकर अगले सप्ताह बैठक करने जा रही है | हालांकि अभी इस बैठक में चीनी कम्पनीओ के साथ सिर्फ आईपीएल के करार पर फैसला लिया जायेगा |

आईपीएल के मुख्य मौजूदा प्रायोजक मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो है ! यही नहीं बीसीसीआई की  घरेलु अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में पेटीएम मुख्य प्रायोजक है, जिसमें चीनी कंपनी अली बाबा ने पैसा लगाया हुआ है | ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनी बायजुस में भी चीनी कंपनी का पैसा लगा हुआ है |

37.15 प्रतिशत का हिस्सा है चीनी कंपनी अलीबाबा का पेटीएम में, जो बीसीसीआई का घरेलु प्रायोजक है !326.8 करोड़ रूपए का करार है पेटीएम का बीसीसीआई के साथ |

22 करोड़ रूपए का वीवो के साथ पांच साल तक करार है आईपीएल का |


Previous
Next Post »