वैश्विक स्तर पर बांड मार्केट में खलबली से शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारो पर खासा
दबाव दिखा |इसी दबाव के बीच बीएसई का 30 शेयरो वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10 महीनो
की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 1939.32 अंक फिसलकर 49099.99 के स्तर पर चला गया |
एनएसई का 50 शेयर वाला निफ्टी भी 568.20 अंको की गिरावट के साथ 15000 के नीचे आ गया
और सत्र की समाप्ति तक 14529.15 पर आकर स्थिर हुआ | जानकारों के मुताबिक़ बाज़ार की
इस गिरावट की सबसे मुख्य वजह वैश्विक स्तर पर बांड मार्केट में तेज उछाल रही जिसके चलते
निवेशकोंने शेयर मार्केट से खूब निकासी की |
सेंसेक्स में सभी 30 शेयर नरमी के साथ बंद हुए | सूचीबद्ध पांच कम्पनिओ के शेयरो में पांच
फीसद से अधिक की गिरावट रही | ओएनजीसी के शेयरो में सबसे अधिक 6.50 फीसद की
गिरावट रही |
सेक्टोरल इंडेक्स के हिसाब से बैंकिंग में 4.8 फीसद ,फाइनेंस में 4.9 फीसद व
टेलीकॉम में 3.85 फीसद की गिरावट दर्ज की गई |