एलन मस्क को आज कौन नहीं जानता स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक होने के साथ ही यह दुनिआ के सबसे आमिर व्यक्ति भी है | इनके एक टवीट से ही किसी भी कम्पनी के शेयर की कीमत आसमान छू लेती है | तो आईये जानते हैं इनसे जुडी कुछ दिलचस्प बातें |
1. इन्हे असली जिंदगी का टोनी स्टार्क कहा जाता है
विश्व प्रसिद्ध आयरन मैन मूवी की शूटिंग एलन मस्क के स्पेसएक्स मुख्यालय के अंदर व बहार हुई थी और इसके अलावा इनका एक छोटा सा सीन मूवी में भी दिखाया गया था | एलन और भी कई फिल्मों और धारावाहिको में नज़र आ चुके हैं |
2. एलन ने तीन शादियां की हैं और इनके 7 बच्चे हैं
इनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन थी जो की एक राइटर थी, इनसे इन्हे 5 बेटे हैं और ये दोनों 2008 में अलग हो गए | इसके बाद एलन ने 2010 में इंग्लिश अदाकारा तालुलह रिले से शादी की और 2012 में यह अलग हो गए पर 2013 में इन्होने दोबारा शादी कर ली और 2016 में ये फिर से अलग हो गए | एलन फिलहाल कनैडियन म्यूजिशियन ग्रिम्स के साथ हैं जिनसे उनका एक बेटा है |
3. एलन का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था
इनका जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका में हुआ था और 17 साल की उम्र में ये कनाडा चले गए थे उसके तीन साल बाद ये बिज़नेस और भौतिकी पढ़ने के लिए अमेरिका चले गए | इनके पास साउथ अफ्रीकन, कनैडियन और अमरीकी तीनो देशों की नागरिकता है, यह अभी अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर में रहते हैं |
4. इन्होने प्रोग्रमिंग खुद ही सीखी थी
12 साल की उम्र में ही एलन ने कंप्यूटर प्रोगरामिंग और कोडिंग सीख ली थी | इन्होने इसी उम्र में एक वीडियो गेम बनायी जिसका नाम ब्लास्टर था यह गेम स्पेस के ऊपर आधारित थी | इसी से पता चलता है की ये शुरू से ही तकनीक और स्पेस में दिलचस्पी रखते थे | उन्होंने वो गेम 500 डॉलर में एक कंप्यूटर मैगज़ीन को बेच दी और आप आज भी वो गेम ऑनलाइन खेल सकते हैं |
5. इन्हें बचपन में स्कूल में बहुत तंग किया जाता था
एलन अपनी कक्षा में सबसे छोटे व सबसे होशियार थे, इन्हे इनकी कक्षा के बड़े बच्चे अक्सर परेशान करते थे और इसी से बचने के लिए 15 साल की उम्र में इन्होने कराटे , जुडो और कुश्ती का प्रशिक्षण लिया ताकि वो खुद की रक्षा कर सके |
6. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को छोड़ना
एलन ने दुनिया के सबसे बढ़िया विश्विद्यालयो में से एक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को प्रवेश लेने के दो दिन बाद ही छोड़ दिया था | भौतिकी और अर्थव्यवस्था में डिग्री लेने बाद एलन ने भौतिकी में मास्टर डिग्री के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया पर उन्होंने इसे छोड़ दिया | इसके बाद इन्होने जीप2 नाम की एक कम्पनी अपने भाई की साथ मिलके शुरू की जिसे की इन्होने 1999 में $300 मिलियन में कॉम्पैक कम्पनी को बेच दिया |
7. एलन पेपाल कंपनी के सह -संस्थापक भी हैं
एलन ने 1999 में एक ऑनलाइन बैंकिंग कम्पनी बनाई जो की बाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ जुड़ गयी | इसी कम्पनी का नाम बाद में बदल के पेपाल रखा गया | बहुत दिनों तक कम्पनी के CEO बने रहने के बाद इन्हे किसी वजह से इनकी कम्पनी से बर्खास्त कर दिया गया | पेपाल को बाद में इबे ने 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया और एलन को उनके हिस्से के 165 मिलियन डॉलर मिले |
8. अविश्वसनीय विचार
एलन बहुत ही रचनात्मक प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं जोकि भविष्य के लिए सोचते हैं जैसे की मंगल ग्रह पे मानव जाति को बसाने के बारे में कार्य करना और वह यह भी चाहते हैं की वो अपनी आखिरी साँस मंगल ग्रह पर लें | वह एक ऐसी परियोजना पे काम कर रहें हैं जिससे की यात्रा 1200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से की जा सके और वह अंतरिक्ष पर्यटन को भी एक असली चीज चीज बनाना चाहते हैं |
9. टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक हैं एलन मस्क
आज अगर कोई भी इन कम्पनीओ का नाम लेता है तो एलन का नाम अपने आप ही लोगो की जुबान पे आ जाता है | वह टेस्ला के सह-संस्थापक हैं जो की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का निर्माण करती है | वह टेस्ला के हर उत्पाद को खुद ही देखते व निरक्षण करते हैं | 2002 में इन्होने ने स्पेसएक्स कम्पनी की शुरुआत की जोकि अंतरिक्ष यात्रा के लिए वाहन बनाती है जिस से की अंतरिक्ष यात्रा को और सस्ता बनाया जा सके और मानव जाति को दूसरे ग्रहो पे बसाया जा सके |
10. दुनिया के सबसे अमीर आदमी
एलन ने जब स्पेसएक्स की शुरुआत की थी तो कोई भी उनकी कम्पनी में निवेश नहीं करना चाहता था तो एलन ने अपनी सारी सम्पति को इस कार्य में लगा दीया और खुद किराए के फ्लैट में रहने लगे और कुछ साल बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी कम्पनी की कीमत 36 बिलियन डॉलर हो गयी जिसकी बदौलत आज वो दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं |