आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 11 बल्लेबाज

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग वीवो आईपीएल 2021 को शुरू होने में 11 दिन का समय बाकी रह गया है | इसी लिए हम लाये हैं आपके लिए शीर्ष 11 बल्लेबाजो की सूचि जिन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से आईपीएल के रोमांच को और मजेदार बना दिया | 

11. अजिंक्या रहाणे - 3933 रन 

 भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहाणे को हमारी सूचि में 11वा स्थान मिला है | इनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में मात दी | रहाणे ने आईपीएल में 149 मैच खेले हैं जिसमें 121 .38 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 3933 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान इन्होने 2 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं |  

10. गौतम गंभीर - 4217 रन

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर हमारी इस सूचि में 10वें स्थान पर हैं | 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल के हीरो और नाईट राइडर्स को दोबार आईपीएल ट्रॉफी जितवाने में इनकी बल्लेबाज़ी का महत्वपूर्ण योगदान था | इन्होने आईपीएल में 154 मैच खेले हैं जिसमें 123.88 के स्ट्राइक रेट से इन्होने  4217 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 36 अर्धशतक लगाए हैं |  

9. रॉबिन उथप्पा - 4607 रन 

उथप्पा किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं यह वो बल्लेबाज है जो कभी भी अपनी बैटिंग से मैच का रुख बदल देते हैं | यह बल्लेबाजी के साथ साथ ही विकेट-कीपिंग भी करतेहैं | उथप्पा को इस साल के संस्करण के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है | उथप्पा ने आईपीएल में 189 मैच खेले हैं जिसमें 129 .99 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 4607 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 24 अर्धशतक लगाए |  

8. महेन्द्र सिंह धोनी - 4632 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जिन्हे की कैपटन कूल के नाम से भी जाना जाता है हमारी सूचि में 8वें स्थान पर हैं | क्रिकेट जगत की ऎसी कोई ट्रॉफी ट्रॉफी नहीं है जो इन्होने ना जीती हो | कैपटन कूल अपनी मैच खत्म करने की खासियत के लिए मशहूर हैं, और इनका हेलीकोपटर तो पूरी दुनिया में जाना जाता है |कैपटन कूल ने आईपीएल में 204 मैच खेले हैं जिसमें 136.75 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 4632 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 23 अर्धशतक लगाए |  

7. क्रिस गेल - 4772 रन 

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल अपनी आतिशबाजी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं | इनके लिए चौके और छक्के मारना एक या दो रन लेने से ज्यादा आसान है | इनके नाम आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है वो भी नाबाद इन्होने उस इनिंग में 175 रन बनाये थे जो की शायद ही कभी कोई बना पायेगा | गेल ने आईपीएल में 132 मैच खेले हैं जिसमें 150.11 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 4772 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए | 
6. एबी डि बिलियर्स - 4849 रन 

एबी डि बिलियर्स जो की मिस्टर 360 डिग्री नाम से भी जाने जाते हैं | ये स्टेडियम के चारो तरफ चौके छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं | ये हर बॉलर के लिए बुरे सपने की तरह हैं और जब तक ये क्रीज़ पे होते हैं तब आईपीएल का रोमांच दोगुना हो जाता है | एबी ने आईपीएल में 169 मैच खेले हैं जिसमें 151.91 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 4849 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 3 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं | 

5. शिखर धवन - 5197 रन 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, इन्हे इनके फैंस गब्बर भी कहते हैं | धवन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज है जोकि जल्दी रन बनाने के लिए जुटाने के लिए जाने जाते हैं | धवन ने आईपीएल में 176 मैच खेले हैं जिसमें 126.87 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 5197 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 2 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं | 

4. रोहित शर्मा - 5230 रन 

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान व मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जिनका नाम आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है | रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है | रोहित शर्मा अपनी दमदार बल्लेबाजी और पुल शॉट के लिए जाने जाते हैं | रोहित ने आईपीएल में 200  मैच खेले हैं जिसमें 130.61 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 5230 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं |

3. डेविड वार्नर - 5254 रन 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर अपने दमदार शॉट्स के लिए जाने जातेहैं | इनकी कप्तानी में ही सनराइज़र्स हैदराबाद ने एकमात्र आईपीएल खिताब जीता है | वार्नर ने आईपीएल में 142 मैच खेले हैं जिसमें 141.54 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 5254 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 4 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं |

2. सुरेश रैना - 5368 रन 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग की रन मशीन सुरेश रैना हमारी इस सूचि में दूसरे स्थान  पे हैं | रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है क्यूंकि आईपीएल के दौरान इनका बल्ला खूब चलता है | चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल खिताब जिताने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है | रैना ने आईपीएल में 193  मैच खेले हैं जिसमें 137.14 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 5368 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं |

1. विराट कोहली - 5878 रन 

भारतीय क्रिकेट टीम व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जिनकी बैटिंग की दुनिया कायाल है | कोहली अपनी रन चेस करने की खासियत के लिए जाने जाते हैं या यूँ कह लीजिए की जब तक ये क्रीज़ पर है आपकी टीम कोई भी रन चेस कर सकती है | कोहली ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं जिसमें 130.73 के स्ट्राइक रेट से इन्होने 5878 रन बनाये हैं, इन्होने इस दौरान 5 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं |

Previous
Next Post »
New comments are not allowed.