इस 100 बेड के अस्पताल को दिल्ली का सबसे बड़ा डायलिसिस अस्पताल बताया जा रहा है | ख़ास बात यह है की यहाँ कोई बीलिंग काउंटर नहीं होगा, दवाओं सहित सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेगी | वहीँ गुरूद्वारे में लंगर मिलने के कारण मरीजों व तीमारदारों को खाने की भी समस्या नहीं होगी |
रविवार को कारसेवा वाले बाबाजी बाबा बचन सिंह ने इस अस्पताल का उदघाटन किया |
इसका पहला ब्लॉक पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह के नाम पर रखा गया है | बाबा हरबंस ने ही 2002 में इसका निर्माण शुरू किया था, लेकिन कुछ कारणों से काम नहीं हो सका था | दिसंबर 2019 में डीएसजीएमसी ने यहाँ डायलिसिस अस्पताल बनाने की घोसणा की |
इस अस्पताल में जल्द ही कई बिमारिओं की जांच से जुडी मशीनें लगाईं जाएंगी | गुरुद्वारा श्री बाला साहिब में एक डाइगनोस्टिक सेंटर भी बनाया जा रहा है, जहां मात्र 50 रूपए में मरीज सिटी स्कैन करा सकेंगे |