IPL में पहली बार देखने को मिलेंगे तीन नए नियम

                                     

नौ अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल के 14 वें सत्र में तीन नए नियम देखे जा सकते हैं  | इसके कार्यक्रम की घोषणा भी हो चुकी है  | जैसा की आपको पता है की आईपीएल  का 13वा सत्र भारत से बहार खेला गया था | पर इस बार आईपीएल  भारत में ही होगा | 

1. एक्स फैक्टर
कई बार टीम की प्लेइंग इलेवन के ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाते हैं और कुछ इस तरह की हालत में हमने पिछले सीजन की टीम चेन्नई सुपर किंग को भी देखा था जहाँ ज्यादातर खिलाडी जो प्लेइंग इलेवन के हिस्सा थे संघर्ष करते नजर आ रहे थे और इस के चलते टीम प्लेऑफ की रेस से आसानी से बाहर हो गयी |

2. बोनस पॉइंट  
 बोनस पॉइंट का नियम सामान्यत: अन्तराष्र्ट्रीय स्तर पर देखने को मिलता है जहाँ कई बार हारने वाली टीम को भी 1अंक मिल जाता है | हालाँकि आईपीएल (IPL) में यह नियम थोड़ा हटकर होगा | जहाँ हारने वाली टीम यदि विपक्षी टीम को एक तय ओवरो की सीमा या निश्चित समय तक रोकने में सफल हो जाती है, तो हारने वाली टीम को भी 1 बोनस अंक मिलेगा | 

बोनस पॉइंट किसी भी टीम के लिए मत्वपूर्ण होते हैं, यदि यह नियम लागू किया जाए तो आईपीएल की प्लेऑफ की रेस और मजेदार हो जाएगी , और रोमांच भी दोगुना हो जायेगा | 

3. पावर सर्ज 
इस नियम के अनुसार (IPL) में कोई भी फील्ड करने वाली टीम सिर्फ 2 खिलाड़ियो को ही 30 गज के घेरे के बहार रख सकेगी | इस नियम से रन चेस करने वाली टीम को फायदा मिलेगा | बल्लेबाजी करने वाली टीम इस नियम का इस्तेमाल 11वें ओवर के बाद कभी भी कर सकती है | यह नियम इस से पहले बिग बैश लीग में भी इस्तेमाल किया जा चूका है |   
   




Previous
Next Post »
New comments are not allowed.