यूरोपियन सुपर लीग को उस समय झटका लगा जब 12 में से आठ मुख्य क्लबों ने अपना नाम इस लीग से वापस ले लिया | इंग्लिश प्रीमियर लीग के छह क्लबों आर्सेनल, चेल्सी,लिवरपूल, मैनचेस्टर यूनाइटेड और टॉटेनहम ने सुपर लीग से हटने की पुष्टि की |
जिसके बाद सुपर लीग ने घोषणा की वह इस परियोजना पर फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाएगा | इसके कुछ देर बाद ही इटली के इंटर मिलान, एसी मिलान, जुवेंटस और स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने भी इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया |
क्लबों के प्रशंषक, नेता , फुटबॉल अधिकारिओं ने इन क्लबों पर लीग से हटने का काफी दबाव बनाया था और हर जगह इस लीग की आलोचना हो रही थी |
सुपर लीग ने कहा की मौजूदा परिस्थितिओ को देखते हुए हम परियोजना को फिर से शुरू करने के लिए सबसे उपयुक्त कदमो पर पुर्नविचार करेंगे | हमारा उद्देश्य इस खेल को विकसित करना है | कोरोना के परिणामस्वरूप फूटबाल समुदाय की वित्तीय कठिनाइओं को दूर करना हमारा लक्ष्य है |