आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज



5. हरभजन सिंह - 150 विकेट 

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह हमारी इस सूचि में 5वें स्थान पर है | यह अपनी दूसरा गेंद के लिए विश्व प्रसिद्ध है | हरभजन सिंह को 2021 के सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने ख़रीदा है | टेस्ट मैचों में ऑफ-स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं। इन्होनें आईपीएल में 162 मैच खेले हैं जिसमें इन्होने 150 विकेट लिए हैं | इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेना है | 

 4. ड्वेन ब्रावो - 155 विकेट

चेन्नई सुपर किंग के स्टार आलरॉउंडर ब्रावो किसी पहचान के मोहताज नहीं है | यह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनो से ही कभी भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं | यह अपने धीमी गति से की जाने वाली गेंदबाजी के जरिये विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं | ब्रावो ने आईपीएल में 142 मैच खेले हैं जिसमें इन्होने 155 विकेट लिए हैं | इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना है | 


3. पीयूष चावला - 156 विकेट 

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ पीयूष चावला लेग स्पिन करते हैं और इस सत्र के लिए मुंबई इंडियंस ने इन्हे अपनी टीम से जोड़ा है | इन्होनें आईपीएल में 164 मैच खेले हैं जिसमें इन्होने 156 विकेट लिए हैं | इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना है |

2. अमित मिश्रा - 160 विकेट 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अमित मिश्रा हमारी इस सूचि में दूसरे स्थान पर हैं | इनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है इन्होने अभी तक आईपीएल में तीन हैट्रिक ली है | इस साल के आईपीएल सत्र के लिए इन्हे दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है | इन्होनें आईपीएल में 151 मैच खेले हैं जिसमें इन्होने 160  विकेट लिए हैं | इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट लेना है |

1. लसिथ मलिंगा - 170 विकेट 

श्रीलंकाई टीम के दिग्गज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खलने वाले लसिथ मलिंगा हमारी इस सूचि में पहले स्थान पे हैं | मलिंगा अपने अनोखे गेंदबाज़ी एक्शन और पैर तोड़ देने वाली यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं | मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के साथ पाँच बार आईपीएल खिताब जीता है | इन्होनें आईपीएल में 122 मैच खेले हैं जिसमें इन्होने 170 विकेट लिए हैं | इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट लेना है |
Previous
Next Post »