आज हम आपको बताएँगे पेटीएम से पैसा कैसे कमाएं इस तरीके से आप पेटीएम से हर महीने 5000 से 10000 रूपए कैसे कमाएं | अगर आप भी इस तरीके से पैसा कमाने चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई सारी बातों को ध्यान में रखें |
यह भी पढ़ें : अपने शरीर का ऑक्सीजन स्तर कैसे बढ़ाएं
1. आपके पास ये चीजे उपलब्ध होनी चाहिए
पेटीएम से हर महीने 5000 से 10000 रूपए कैसे कमाएं, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपका पहले से ही पेटीएम ,फोनपे और गूगल पे अकाउंट होना चाहिए क्यूंकि आप तभी अपना रेफेरल कोड अपने किसी दोस्त या किसी और को भेज पाएंगे | जिस से की आपको रेफेरल का कैशबैक मिलेगा |
आपके दोस्त या घर के किसी भी सदस्य का किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहियें अगर नहीं है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है आप अपने पास के नजदीकी पेटीएम केवाईसी सेंटर में जाएँ और वहां जाके आप अपने दोस्त या जिसे भी आपको रेफेर करना है उसका पेटीएम अकाउंट का केवाईसी करा लें इस से उसका पेटीएम पेमेंट बैंक का बचत खाता खुल जाएगा |
Read This Also: Football Structure In Delhi
दूसरा आपके दोस्त के पास स्मार्टफोन होना चाहिए जो की सभी युपीआई ऍप्लिकेशन्स को सपोर्ट करता हो | जो की आज के आज के समय में हर किसी के पास है |
2. अपने दोस्त के स्मार्टफोन में पेटीएम ,फोनपे, गूगल पे इंस्टाल करें
आपको सबसे पहले अपने फ़ोन से पेटीएम फोनपे और गूगल पे के रेफेरल लिंक अपने दोस्त के व्हाट्सएप अकाउंट पे भेजना है |
उसके बाद आपको अपने दोस्त के स्मार्टफोन में सबसे पहले पेटीएम का एप्लीकेशन इंस्टाल करना है करने के बाद आपको पेटीएम अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसकी आपने केवाईसी कराई थी | अकाउंट बनाने के बाद आपको एप्लीकेशन में बैंक के ऑप्शन को चुनना है |
अब आपको अपने दोस्त के मोबाइल नंबर पे अपना रेफेरल लिंक भेजना है | उसके लिए आपको अपने पेटीएम एप्लीकेशन में युपीआई मनी ट्रांसफर के ऑप्शन को दबाना है जो की आपकी स्क्रीन में सबसे ऊपर की तरफ होगा अब उसे आपको दबाना है |
उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको सबसे ऊपर कोने में एक सेटिंग का ऑप्शन है जिसे आपको दबाना है इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जायेगा इस पेज में आपको सबसे नीचे इन्वाइट का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे दबाते ही आपको दो या तीन ऑप्शन दिखेंगे उसमें आपको व्हाट्सएप पे दबाना है व उसके बाद उस व्यक्ति के नंबर को चुनना है जिसे आपको लिंक भेजना है |
अब आपको अपने दोस्त के पेटीएम नंबर पे 200 रूपए युपीआई ट्रांसफर करने हैं अपने अकाउंट से और उसके तुरंत बाद वो पैसे आपको वापस अपने पेटीएम के मोबाइल नंबर पे युपीआई ट्रांसफर करने हैं |
करने के तुरंत बाद ही आपके दोस्त को एक वाउचर मिलेगा जिसे स्क्रैच करने के बाद 150 रूपए का कैशबैक आपके दोस्त के आकउंट में जमा हो जायेगा और आपको 100 रूपए का कैशबैक मिलेगा | बधाई हो आपने 100 रूपए का कैशबैक कमा लिए हैं |
यह भी पढ़ें : BLACK FUNGUS क्या है, इसके लक्षण, व उपचार
3. फोनपे पे कैसे कैशबैक कमाएं
फोनपे का रेफेरल लिंक भेजने के लिए अपने फोनपे अकाउंट में इन्वाइट का ऑप्शन आ रहा होगा उसे दबाएं वहां से अपना रेफेरल लिंक अपने दोस्त को व्हाट्सएप पे भेज दें |
अपने दोस्त के फ़ोन में फ़ोनपे का एप्लीकेशन खुलने के बाद आप फोनपे पर उसका अकाउंट बनाएं व उसके बाद स्क्रीन के सबसे नीचे की तरफ एक ऑप्शन होगा "मेरा खाता" उसे खोलें, उसे खोलने के बाद वहां एक ऑप्शन होगा की "अपना खाता जोड़े" तो आपका जिस भी बैंक में आकउंट है या पेटीएम का बैंक अकाउंट उसमें जोड़ दें |
अब आपको अपने दोस्त के पेटीएम नंबर पे 200 रूपए युपीआई ट्रांसफर करने हैं | ट्रांसफर करने के बाद अब आपको वापस अपने दोस्त के फोनपे के होमपेज पे आना है|
वहां सबसे ऊपर की तरफ एक कॉन्टेक्ट्स का ऑप्शन होगा और उसके बाद आपको अपने दोस्त के फ़ोनपे अकाउंट से अपने मोबाइल नंबर पे 200 रूपए का युपीआई ट्रांसफर करना हैं ये करने के तुरंत बाद ही आपको 200 रूपए का कैशबैक मिलेगा पर इसमें आपके दोस्त को सिर्फ वाउचर मिलेगा जिसे की वो ऑनलाइन खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकता है |
आपक कैशबैक आपके फोनपे वॉलेट में जुड़ जायेगा | बधाई हो आपने 200 रूपए कैशबैक कमा लिया |
4. गूगल पे से कैसे कैशबैक कमाएं
अपने दोस्त के फ़ोन में व्हाट्सएप खोलें और अपने भेजे हुए गूगल पे के रेफरल लिंक पे दबाएं उसे दबाने के बाद आपके दोस्त का गूगल पे का एप्लीकेशन अपने आप खुल जायेगा |
आपको अपना रेफेरल कोड अपने गूगल पे की एप्लीकेशन में अपने प्रोफाइल की फोटो दबाने पे प्राप्त होगा आप जैसे ही आप अपनी फोटो के ऊपर दबाएंगे एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें की आपका रेफेरल कोड लिखा होगा | आपको ये कोड अपने दोस्त के गूगल पे अकाउंट के रेफेरल कोड में दर्ज करना है |
अब आपको वापस अपने दोस्त के गूगल पे के अकाउंट के होमपेज पे आना है अब आपको स्क्रीन पे एक ऑप्शन दिखेगा नया खता जोड़ें अकॉउंट उसे खोलने के बाद वहां एक ऑप्शन होगा की अपना खाता जोड़े तो आपका जिस भी बैंक में आकउंट है या पेटीएम का बैंक अकाउंट उसमें जोड़ दें |
जोड़ने के बाद आपको वापस गूगल पे के होमपेज पे आना है | अब आपको फिर से अपने पेटीएम नंबर से 200 रूपए अपने दोस्त के मोबाइल नंबर पे युपीआई ट्रांसफर करने हैं और उसके बाद वो पैसे आपको वापस अपने मोबाइल नंबर पे युपीआई ट्रांसफर करने हैं |
करने के तुरंत बाद ही आपको 150 रूपए का कैशबैक मिलेगा जो की आपके लिंक बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा पर इसमें आपके दोस्त को भी 21 रूपए का कैशबैक मिलेगा | बधाई हो आपने 150 रूपए कमा लिए |
नोट : कैशबैक की राशि समय समय पे बदलती रहती है तो यह जरुरी नहीं है की आपको ऊपर बताई गई राशि ही कैशबैक के रूप में प्राप्त हो | कृपया रेफेरल करते समय आपको और आपके दोस्त को कितना कैशबैक प्राप्त होगा इसके बारे में अवश्य जानकारी लें | रेफेरल कैशबैक देना न देना कंपनी के ऊपर निर्भर है |