विराट कोहली कैसे बने भारत के सबसे महंगे खिलाडी

विराट कोहली कैसे बने भारत के सबसे महंगे खिलाडी : विराट कोहली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है ये भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में भी प्रसिद्ध है | विराट कोहली सोशल मिडिया पे भी काफी प्रसिद्ध हैं, कोहली के सोशल मिडिया पे अन्य भारतीय खिलाड़िओ के मुकाबले कई गुना ज्यादा प्रशंषक हैं | यहाँ तक की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मिडिया पे दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाले खिलाडी हैं | तो आइये जानते हैं की विराट कोहली कैसे बने भारत के सबसे महंगे खिलाडी | 

विराट कोहली कैसे बने भारत के सबसे महंगे खिलाडी

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए प्रदापर्ण साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ किया था तब से आज तक उन्होंने उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और इसी के बदौलत आज इनका पूरी दुनिया में नाम हैं |  


विराट कोहली की नेट वर्थ 

विराट कोहली ने अपने 15 साल के करियर में 950 करोड़ रूपए की कमाई की है जिसमें से 190 करोड़ रूपए उन्होंने पिछले साल ही कमाए हैं | इनके पास एक फ्लैट मुंबई में हैं जिसकी कीमत 44 करोड़ है, और एक फ्लैट गुरुग्राम में है जिसकी कीमत 80 करोड़ रूपए है और इनके पास 15 रूपए की लक्ज़री गाड़िया भी है | विराट कोहली के पास 125 करोड़ रूपए की कीमत वाला एक प्राइवेट जेट भी है |
20%* off on all type of hoodies
 
विराट कोहली ने इतनी सम्पति कैसे अर्जित की ? 

1. 9  करोड़ की सालाना सैलरी 

कोहली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हर साल 9 करोड़ रूपए की सैलरी मिलती है क्योंकि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से A+ कॉट्रैक्ट मिला हुआ है | कोहली उन तीन खिलाड़िओ में से हैं जिन्हे ये कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है | 



2. आईपीएल की सैलरी 

कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़िओ में से एक है इन्हे हर साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलने के लिए 17 करोड़ रूपए की सैलरी मिलती है | जोकि अभी हो रहे टी20 विश्व कप की विजेता राशि 12 करोड़ से भी ज्यादा है | 


3. विज्ञापनों से 

कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा इन्ही विज्ञापनों से आता है | ये हर विज्ञापन से औसत 10 से 12 करोड़ रूपए कमाते हैं | इन्होने कुछ साल पहले ही प्यूमा से 100 करोड़ की डील की थी जोकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी डील है | 

4. सोशल मीडिया से

विराट कोहली सोशल मीडिआ पे सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाले भारतीय हैं इनके केवल इंस्टाग्राम पे ही 165 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं  | यही वजह है की ये सोशल मीडिया पे एक स्पॉंसरर्ड पोस्ट करने के लिए 5 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं | 

5. निवेश करके 

कोहली एक निवेशक भी हैं इन्होने बहुत सी कम्पनियो में निवेश किया हुआ है | इन्होने एमपीएल, डिजिट जैसी कुछ बड़ी कोम्पनिओ में भी निवेश किया हुआ है और इसके अलावा इन्होने अभी हाल ही में अपना खुद का क्लोथिंग ब्रांड भी लांच किया है | 






Previous
Next Post »