घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके

घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके, आज के लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप घर बैठे अपने फ़ोन से या लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं | तो आइये जानते हैं घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके क्या हैं | 

ऑनलाइन काम करने की सबसे बढ़िया बात यह होती है की आप यह काम कभी भी, कहीं भी और कोई भी इन कामो को अपनी मर्जी अनुसार कर सकता है | इनको करने के लिए न ही आपको किसी तरह की डिग्री की जरुरत होती है और न ही किसी व्यक्ति की | 

एक बात हमेशा ध्यान रखें की जब भी आप कोई काम करना शुरू करेंगे तो आपकी कमाई एक दिन या महीने में नहीं बढ़ जाएगी आप वो काम करते रहिये और धीरे धीरे आपकी कमाई अपने आप बढ़ जाएगी | बस लगन के साथ करते रहिए

                                    

घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके यह सारे तरीके आपको एक ही प्लेटफार्म पे मिल जायेंगे यह नहीं की आपको अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पे जाके अलग अलग आईडी बनानी पड़ेगी | इस प्लेटफार्म को प्रोवाइड करने वाली कंपनी का नाम है RRM SERVICES  यह कम्पनी अपनी वेबसाइट के जरिये लोगो को बहुत सी सेवाएं प्रदान करती है और इन्ही सेर्विसेस को अपनी अपनी आय का दूसरा जरिया बना सकते हैं | आइए जानते हैं इस कम्पनी के द्वारा दी जाने वाली सारी सर्विसेस के बारे में और इन सर्विसेस से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं | 


RRM SERVICES एक बिज़नेस टू बिजनेस प्लेटफार्म है पर इसी साल से इन्होने अपना नया प्लेटफार्म लांच किया जिससे की आम लोग भी इनके साथ काम कर सकें | मुझे भी इस कंपनी के बारे में इस साल मार्च में पता चला जब में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं के तरीको के बारे में यूट्यूब पे वीडियोस देख रहा था | 


जैसे ही मुझे इस कंपनी के बारे में पता चला तो इनकी वेबसाइट पे गया और अपने लिए अकाउंट बनाया | इन सर्विसेस का उपयोग करके मैंने अभी तक अच्छी खासी आय बनाई है और आप भी बना सकते हैं | 

इनकी सेवाएं निम्न्लिखित हैं :-

घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके


1. SBI क्रेडिट कार्ड : आप इस सर्विस के जरिये अपना, अपने घरवालों व दोस्तों का क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं | जैसे ही आपके द्वारा कोई कार्ड बनाया जाता है और वो कार्ड बैंक के द्वारा अप्रूव हो जाता है तो इस कम्पनी के द्वारा एक कार्ड के लिए आपको 1500 रुपय कमीशन दिया जाता हैं |

अब आप अनुमान लगाइए अगर आप एक महीने में 15 से 20 लोगो का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं और उसमें से
किन्ही 5 लोगो का भी क्रेडिट कार्ड बन जाता है आप 4000 रूपए महीना कमा सकते हैं | 


SBI क्रेडिट कार्ड के अलावा आप इस प्लेटफार्म से एक्सिस बैंक या IDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड भी बना सकते हैं |

प्रो टीप : आप अपने दोस्तों व परिवार को अपने इस काम के बारे में बताएं जिससे की वो लोग और लोगो को बताएँगे जिस से आपको नई लीड मिलने में आसानी होगी और यदि उस लीड के जरिये आपको कमीशन मिलता है तो  जो भी आपको जो भी व्यक्ति नई लीड दे उसे भी कुछ कमीशन दें ताकि वो अपनी इच्छा से आपके नई लीड लाके देता रह | 

घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके


2. मोटर इन्शुरन्सआप इस सर्विस के जरिये अपना, अपने घरवालों व दोस्तों के वाहन का बीमा कर सकते हैं |  एक 2 व्हीलर वाहन का बीमा करने पे आपको कम्पनी की तरफ से 20%* का कमीशन मिलता है | चाहे आप किसी भी तरह की गाड़ी का बीमा करें आपको 20 % * का कमीशन ही मिलेगा | 

अब अगर आप एक महीने 15 से 20 गाड़िओ का भी बीमा कर देते हैं तो आपकी अच्छी आय हो जाएगी | 


प्रो टीप : अगर आप मोटर बीमा करके पैसे कामना चाहते हैं तो यह भी आप इसके लिए भी अपने दोस्तों व परिवार को बता दीजिए  या आप अपने आस पास के साइबर कैफे पे जाके भी उनसे  बात कर सकते हैं या अपने घर के आस पास की पार्किंग के बहार अपने पोस्टर लगा के भी नई लीड ला सकते हैं | 

घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके

3. शेयर करो :  यह अगर आप बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो शेयर करो सर्विस आपके लिए है | इस सर्विस से भी आप अच्छी आय बना सकते हैं | इस सर्विस में आपको ऑनलाइन आर्डर करने पे कमीशन दिया जाता है और कमीशन हर कम्पनी के आर्डर पे अलग अलग होता है | 

जैसे की अगर आप फ्लिपकार्ट कंपनी से कोई आर्डर करते हैं तो आपको उस आर्डर पे  7.5 %*  का कमीशन मिलता है , बोट कंपनी का कोई प्रोडक्ट करते हैं तो 8%* का  | ऐसी ही 100 से ज्यादा कंपनियां शेयर करो में उपलब्ध है जिसके जरिये आप आर्डर कर सकते हैं जिस से की आपकी कमाई का अवसर और बढ़ जाता है | 


जरुरी नहीं की आप ही आर्डर करें तो ही आपको कमीशन मिलेगा आप अपने दोस्तों में इनका लिंक शेयर कर सकते हैं और जैसे ही आपके दोस्त आपके लिंक के जरिये कोई भी आर्डर करता है तो भी आपको उस आर्डर के बदले कमीशन मिलता है और शेयर करो पे बहुत सी कम्पनीओ के डिस्काउंट कूपन भी उपलब्ध होते हैं जिनका इस्तेमाल आप व आपके दोस्त आर्डर वैल्यू पे डिस्काउंट पाने के लिए भी कर सकते हैं | इसी वजह से यह मेरी पसंदीदा सर्विस है | 

प्रो टीप : आप अपना एक व्हाट्सप्प या टेलीग्राम ग्रुप बनाये व वहां लिंक शेयर कीजिये और जैसे कोई भी उन लिंक के जरिए कोई आर्डर करता है तो आपको उस आर्डर पे कमीशन मिलता है | 

घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके

4. लोन ले : यह सर्विस के जरिये आप किसी के लिए भी लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन अप्रूव होते ही आपको रेफेरल फीस के रूप में 1% का कमीशन मिलता है | इस सर्विस का उपयोग करके आप सबसे ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं क्यूंकि कोई भी व्यक्ति लोन कम से कम एक लाख तक का लोन लेता ही है अगर आपके द्वारा एक भी लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको उसपे 1000* रूपए तक का कमीशन मिलता है | 


5. रेफरल करके : यह जैसा की बहुत सी कंपनियां अपने साथ और भी ज्यादा लोगो को जोड़ने के लिए रेफेरल प्रोग्राम चलती है वैसे ही यह कम्पनी भी अपना एक रेफेरल प्रोग्राम चलाती है | यह कम्पनी 2 तरह के रेफरल प्रोग्राम चलताी है पहला ऑनलाइन रेफरल और दूसरा फील्ड रेफेरल आइए जानते है इन दोनों रेफेर से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं | 

ऑनलाइन रेफरल: जब आप किसी को आरआरएम सर्विसेस के साथ जोड़ते हैं रेफरल करके जोड़ते हैं और वह व्यक्ति इनकी किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करके अगर कमीशन कमाता है तो वह रेफरल आपके नाम पे जुड़ जाता है और हर महीने वह व्यक्ति जीतना भी कमीशन कमाएगा उसका 1 %  आपको हर महीने रेफरल फीस के रूप में आपके वॉलेट में जोड़ दिया जायेगा | 

यह रेफरल फीस आपको जीवन भर मिलता रहेगा जब तक आपके द्वारा रेफर किया व्यक्ति कम्पनी की सर्विसेस का इस्तेमाल करता रहेगा | 

फील्ड रेफरल: जब आप किसी ऑनलाइन सर्विस का काम करने वाले दुकानदार या व्यक्ति को कम्पनी के साथ रेफर करके जोडते हैं तब वह फील्ड रेफरल कहलाता है | इस तरह के रेफर पे कम्पनी आपको 300 रूपए रेफरल फीस हर रेफर पे देती है और साथ ही हर महीने वह व्यक्ति जितना कमीशन कमाएगा उसका 1% भी आपको भी रेफरल फीस की रूप में मिलेगा | 

आपको रेफरल फीस तभी मिलेगा जब वह व्यक्ति अपने आरआरएम सर्विसेस के वॉलेट में 1000 रूपए जमा करेगा यह वह किसी गाड़ी का बीमा कर देगा | क्यूंकि यह कम्पनी पैन कार्ड बनाने की सर्विस भी उपलब्ध कराती है तो पैन कार्ड के आवेदन करने के लिए पैसे इसी वॉलेट से काटे जाते हैं और इस से कम्पनी को लगता है की रेफर किया गया व्यक्ति कम्पनी के साथ आगे भी काम करता रहेगा और रेफेर अकाउंट कोई फ्रॉड अकाउंट नहीं है  | 

घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके

6. पैन कार्ड : इस सर्विस के द्वारा आप नया पैन कार्ड बना सकते हैं व पैन कार्ड में बदलाव कर सकते हैं और इसी सर्विस के द्वारा आप किसी व्यक्ति का पैन नंबर भी निकाल सकते हैं | पैन कार्ड बनाने व पैन कार्ड में बदलाव करने के लिए यह आपसे 107 रूपए फीस लेते हैं जोकि सरकारी फीस है | 

अब आप यह सोच रहे होंगे की इसमें आपको क्या फायदा पर इस से भी आप अच्छी खासी कमीशन कमा सकते हैं | आप जिसका भी पैन कार्ड बनाये उस से 200 रूपए चार्ज  लीजिये इस से आपको एक पैन कार्ड पे 90 रूपए कमीशन मिल जायेगा और साथ ही आप जो भी पैन कार्ड यहाँ से अप्लाई करेंगे आपको उसपे आपको 
  की तरफ से हर फॉर्म पे 3 रूपए कमीशन भी मिलता है | 

प्रो टीप : आप अगर इस सर्विस से ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप अपने इलाके के उन  दुकानदारों से संपर्क कीजिये जो की ऑनलाइन सर्विसेज का काम करते हैं और उन्हें पैन कार्ड बनाने की सर्विस के बारे में बताये | और ऐसे करते हुए अपना नेटवर्क बड़ा कीजिये इस से आपकी सिर्फ पैन कार्ड से ही महीने में 30000 रूपए तक की कमाई हो सकती है |


अगर आप इस कम्पनी की पैन कार्ड की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो भी आप WORK WITH US का फॉर्म भर के फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं जैसे ही आप फ्रैंचाइज़ी ले लेते हैं आपको कंपनी की तरफ से पैन कार्ड कैसे बनाये उसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाती है | 



Previous
Next Post »