गो डिजिट से बाइक व स्कूटी का बीमा कैसे करें जैसा की आप सब को पता ही है की भारत में किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का बीमा होना जरुरी है, यदि किसी वाहन का बीमा नहीं है तो आपको 2000 हजार रुपय का जुर्माना भरना पड़ता है | तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप गो डिजिट कम्पनी का बीमा अपनी बाइक व स्कूटी के लिए खरीद सकते हैं |
जैसा की हमने आपको अपने पिछले लेखो में बताया था की आप कैसे आरआरएम सर्विसेस नाम की कम्पनी का एजेंट बनके कैसे आप हर महीने में अपनी अछि खासी दूसरी आय का श्रोत बना सकते हैं | तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं की आप कैसे आरआरएम सर्विसेस के पोर्टल से आप वाहनों का बीमा कैसे कर सकते हैं |
गो डिजिट से बाइक व स्कूटी का बीमा कैसे करें जान ने से पहले हम ये जानेंगे की बीमा होता क्या है और वाहन का बीमा कराना किस लिए जरुरी है |
वाहन बीमा क्या होता है
जैसे की लोग अपने जीवन का कराते हैं तो उसे जीवन बीमा कहा जाता है | वैसे ही वाहनों का भी बीमा होता है और उसे वाहन बीमा कहा जाता है | वाहन बीमा लेने से आपकी गाडी को यदि कोई क्षति पहुँचती है या वह वाहन चोरी हो जाता है तो जिस भी कम्पनी से अपने बीमा कराया होगा वह आपको आपके वाहन की उस समय की कीमत के हिसाब से क्षतिपूर्ति करती है |
वाहन बीमा दो प्रकार के होते हैं पहला 1ST पार्टी बीमा व दूसरा 3RD पार्टी बीमा इनके बारे में हमने पूर्ण जानकारी इस लेख में दी है बस आप पूरा पढ़िए | तो आइए जानते हैं वाहन बीमा करना क्यों जरुरी होता है |
भारत में आप यदि कोई भी वाहन चलाना चाहते हैं तो भारतीय मोटर एक्ट के तहत आपके पास उस गाड़ी का कम सी कम 3RD पार्टी बीमा होना जरुरी है ऐसा न होने पे आपके ऊपर 2000 रूपए का जुर्माना लगाया जाता है | यह बीमा इसलिए आवश्यक है ताकि अगर कभी आपके वाहन से किसी तरह की कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपसे क्षतिपूर्ति ली जाती पर कई बार किसी दुर्घटना में क्षति इतनी ज्यादा हो जाती है की आम आदमी वह क्षति नहीं भर पायेगा|
इसलिए भारतीय सरकार ने 3RD पार्टी बीमा अनिवार्य किया हुआ है ताकि यदि कोई दुर्घटना ऐसी हो जाये जिसमें किसी दूसरे व्यक्ति या जगह को क्षति बहुत ज्यादा हो तो सरकार उस कम्पनी से क्षतिपूर्ति करेगी जिस से आपने अपने वाहन के लिए बीमा ख़रीदा हुआ है चाहे क्षति 1 रूपए की हो या 150000 लाख की वह क्षति वह कम्पनी ही भरेगी जिस से आपने बीमा लिया हुआ है |
तो आईये अब जानते हैं की आप गो डिजिट से बाइक व स्कूटी का बीमा कैसे कर पाएंगे | यदि आप दुसरो की गाड़िओ का बीमा करके अपने लिए दूसरी आय का श्रोत भी बना सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पे क्लिक करें |
1ST पार्टी बीमा कैसे करें
1ST पार्टी बीमा का को कम्प्रेहैन्सिव बीमा भी कहा जाता है और इस बीमा को कराने का आपको बहुत से फायदे आप यदि 1ST पार्टी बीमा के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं |
1 . यदि आपने अपना आरआरएम सर्विसेस का अकाउंट बना लिया है तो आप सबसे पहले अपना अकाउंट लॉगिन कर लीजिये | यदि आप बीना अकाउंट लॉगिन किये वाहन बीमा करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पे क्लिक करके भी आप वाहन बीमा कर सकते हैं |
2. अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड में मेनू में मोटर इन्सुरेंस नाम से एक ऑप्शन मिलेगा आप उसपे क्लिक कर दें|
3. उसके बाद आपसे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व मोबाइल नंबर माँगा जायेगा वह दर्ज कर दें |
4. अब आपके सामने गो डिजिट कंपनी का पेज खुल जायेगा आपको यहाँ सबसे पहले अपने वाहन का केटेगरी का चुनाव करना की कार है बाइक या कमर्सिअल वाहन यह करने के बाद आपको दोबारा से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व आपका पुराना बीमा अभी बाकि है ख़त्म हो गया वो सेलेक्ट करना होगा | सेलेक्ट करने के बाद अब VIEW PRICE वाले बटन पे क्लिक करें |
5. अब आपकी स्क्रीन पे CONFIRM YOUR BIKE DETAILS नाम का पेज खुल जायेगा यदि गो डिजिट कम्पनी के पास आपके वाहन का डाटा होगा तो वो आपको आपकी स्क्रीन पे दिखने लगेगा यदि नहीं तो आप अपनी आरसी में से वो डिटेल्स देख के दर्ज कर दें जो मांगी जा रही है | और एक बार डिटेल्स कन्फर्म जरूर कर लें उसके कंटिन्यू के बटन पे दबा दें|
6. अब आपके सामने प्लान सेलेक्ट करने का पेज खुल जायेगा जिसमें की आपको 2 प्लान दिखेंगे पहला प्लान होगा COMPREHENSIVE COVER जिसे की 1ST पार्टी बीमा भी कहा जाता है | दूसरा प्लान होगा THIRD PARTY COVER इसे 3RD पार्टी बीमा कहा जाता है | अब हमको COMPRESNIVE PLAN को सेलेक्ट क्यूंकि अभी हम अभी अपनी गाड़ी का 1ST पार्टी बीमा कर रहे हैं |
7. कंटिन्यू पे क्लिक करने से पहले आप अपनी गाडी की डिटेल्स जरूर जांच ले व उसकी IDV देख लें IDV का अर्थ होता की कम्पनी ने बीमा करते समय आपकी गाडी की कितनी कीमत लगाई है और जो कीमत कम्पनी तय करेगी वही आपको मिलेगी जब आप क्लेम करेंगे यदि आपकी गाडी चोरी हो जाती है या कोई और घटना होती है | अब आप कंटिन्यू पे क्लिक कर दें |
अगर आप IDV के बारे में विस्तृत जानकारी लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं
8. अब एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें की गाडी के बारे में और जानकारी दी होंगी जैसे की गाड़ी के मालिक का नाम चेसिस नंबर व इंजन नंबर व मोबाइल नंबर यदि ये जानकारी अपने आप जाये तो ठीक है अथवा आप डिटेल्स भर दें व उसके बाद कंटिन्यू के बटन पे क्लिक कर दें |
9. अब इस पेज पे आपसे आपके पिछले बीमा के बारे में जानकारी मांगी जाएगी यदि आपको पता है आप सारी जानकारी दर्ज कर दें अथवा I DON'T KNOW MY PREVIOUS POLICY DETIALS पे क्लिक कर दें|
10. एक बार जो भी जानकारी दर्शाई जा रही है उसे वेरीफाई कर लें व उसके बाद पे नाउ के बटन पे क्लिक कर दें व पेमेंट कर दें |
जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपके पास पोलिसी डाउनलोड करने का ऑप्शन अजयेगा वहां से पालिसी डाउनलोड कर लें और इस पोलिसी की एक कॉपी आपके मेल पे भी अजयेगी आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं |
3RD पार्टी बीमा कैसे करे
1 . यदि आपने अपना आरआरएम सर्विसेस का अकाउंट बना लिया है तो आप सबसे पहले अपना अकाउंट लॉगिन कर लीजिये | यदि आप बीना अकाउंट लॉगिन किये वाहन बीमा करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पे क्लिक करके भी आप वाहन बीमा कर सकते हैं |
2. अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड में मेनू में मोटर इन्सुरेंस नाम से एक ऑप्शन मिलेगा आप उसपे क्लिक कर दें|
3. उसके बाद आपसे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व मोबाइल नंबर माँगा जायेगा वह दर्ज कर दें |
4. अब आपके सामने गो डिजिट कंपनी का पेज खुल जायेगा आपको यहाँ सबसे पहले अपने वाहन का केटेगरी का चुनाव करना की कार है बाइक या कमर्सिअल वाहन यह करने के बाद आपको दोबारा से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व आपका पुराना बीमा अभी बाकि है ख़त्म हो गया वो सेलेक्ट करना होगा | सेलेक्ट करने के बाद अब VIEW PRICE वाले बटन पे क्लिक करें |
5. अब आपकी स्क्रीन पे CONFIRM YOUR BIKE DETAILS नाम का पेज खुल जायेगा यदि गो डिजिट कम्पनी के पास आपके वाहन का डाटा होगा तो वो आपको आपकी स्क्रीन पे दिखने लगेगा यदि नहीं तो आप अपनी आरसी में से वो डिटेल्स देख के दर्ज कर दें जो मांगी जा रही है | और एक बार डिटेल्स कन्फर्म जरूर कर लें उसके कंटिन्यू के बटन पे दबा दें|
यदि आपको 1ST पार्टी बीमा व 3RD पार्टी बीमा में अन्तर नहीं पता है तो आप इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए लिंक पे ले सकते हैं |
7. कंटिन्यू पे क्लिक करने से पहले आप अपनी गाडी की डिटेल्स जरूर जांच ले व उसकी IDV देख लें IDV का अर्थ होता की कम्पनी ने बीमा करते समय आपकी गाडी की कितनी कीमत लगाई है और जो कीमत कम्पनी तय करेगी वही आपको मिलेगी जब आप क्लेम करेंगे यदि आपकी गाडी चोरी हो जाती है या कोई और घटना होती है | अब आप कंटिन्यू पे क्लिक कर दें |
अगर आप IDV के बारे में विस्तृत जानकारी लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं
8. अब एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें की गाडी के बारे में और जानकारी दी होंगी जैसे की गाड़ी के मालिक का नाम चेसिस नंबर व इंजन नंबर व मोबाइल नंबर यदि ये जानकारी अपने आप जाये तो ठीक है अथवा आप डिटेल्स भर दें व उसके बाद कंटिन्यू के बटन पे क्लिक कर दें |
9. अब इस पेज पे आपसे आपके पिछले बीमा के बारे में जानकारी मांगी जाएगी यदि आपको पता है आप सारी जानकारी दर्ज कर दें अथवा I DON'T KNOW MY PREVIOUS POLICY DETIALS पे क्लिक कर दें|
10. एक बार जो भी जानकारी दर्शाई जा रही है उसे वेरीफाई कर लें व उसके बाद पे नाउ के बटन पे क्लिक कर दें व पेमेंट कर दें |
जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपके पास पोलिसी डाउनलोड करने का ऑप्शन अजयेगा वहां से पालिसी डाउनलोड कर लें और इस पोलिसी की एक कॉपी आपके मेल पे भी अजयेगी आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं |