शेयरकरो से घर बैठे कैसे पैसे कमाएं

शेयरकरो से घर बैठे कैसे पैसे कमाएं आज हम आपको बताएँगे की शेयरकरो सर्विस का उपयोग करके आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं | जैसा की हमने आपको पहले बताया था की  शेयरकरो  एक ऑनलाइन कमाई का प्लेटफार्म हैं जहाँ से आप ऑनलाइन ऑर्डर् करने या कराने पे आपको उस आर्डर पर कमीशन मिलता है | 

शेयरकरो से घर बैठे कैसे पैसे कमाएं

शेयरकरो से पैसे कमाने के लिए आपको आरआरएम सर्विसेस नाम की वेबसाइट पे जाके आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है | अकाउंट बनाने के बाद आप उन सारी सर्विसेस का उपयोग कर सकते हैं जो कंपनी के द्वारा दी जारी है | अगर आप जानना चाहते हैं की आरआरएम सर्विसेस पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके अकाउंट बनाने की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते  हैं |   

 जैसे की आप इस पोर्टल से मोटर बीमा कर सकते हैं जिसपे की आपको 20% का कमीशन दिया जाता है ,आप क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं और हर क्रेडिट कार्ड  के लिए आपको 1500 रूपए कमीशन दी जाती है, लोनले नाम की सर्विस से आप अपने आस पास के लोगो के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं और आपको इस सर्विस से हर लोन अप्रूवल पे 1% का कमीशन मिलता है | 

यह भी पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके 

तो आईये जानते हैं की शेयरकरो सर्विस का उपयोग कैसे करते हैं और साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की आप कैसे इससे ज्यादा से जायदा कमाई कैसे कर सकते हैं |  

1. सबसे पहले आपको आरआरएम सर्विसेस की वेबसाइट पे जाना होगा इनकी वेबसाइट को आप सर्च करके नहीं ढूंढ पाएंगे इसलिए आप यह यूआरएल लिंक बॉक्स में पेस्ट कर दें या नीचे दिए गए लिंक को दबाएं |  

आरआरएम सर्विसेस की वेबसाइट पे जाने के लिए यहाँ दबाएं 

2. उसके बाद आपको अपना आरआरएम अकाउंट लॉगिन करना है | यदि आपने अपना अकाउंट बना लिया है तो ठीक है यदि आपने नहीं बनाया है तो भी आप इस सर्विस का उपयोग कर सकते हैं |  जब आप लॉगिन कर लेंगे तो आपका डैशबोर्ड आपके सामने आजायेगा | 

शेयरकरो से घर बैठे कैसे पैसे कमाएं

3. अब आपको अपने डैशबोर्ड के मेनू बार मे OTHERS नाम के बटन पे क्लिक करना है जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपके सामने शेयरकरो नाम का बटन सामने आजायेगा आपको उसपे क्लिक कर देना है | जैसे की ऊपर दीखाया गया है | 

4. अब आपके ब्राउज़र में एक नया पेज खुल जायेगा जिसपे की आपको बहुत सी सारी कम्पनीओ के लोगो दिख जायेंगे जैसे की फ्लिपकार्ट, बोट , स्नैपडील , एप्पल आदि | 

शेयरकरो से घर बैठे कैसे पैसे कमाएं

5. शेयरकरो पे 100 से ज्यादा कम्पनीओ के एफिलिएट प्रोग्राम हैं जिस से की आप किसी भी कम्पनी से कुछ भी आर्डर करते हैं तो आपको कम्पनी की तरफ से कमीशन दिया जाता है | यह कमीशन समय अनुसार घटता बढ़ता रहता है | 


6. आपको अगर बोट कम्पनी से कोई  भी सामान आर्डर करना है तो आपको बोट कम्पनी के नीचे दिए गए VIEW PROFIT RATES पे क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक कर देंगे तो आपके डिवाइस में एक नया पेज खुल जायेगा जिसपे की आपको उस कम्पनी से सम्बंधित नियम व शर्ते लिखी होंगी वह एक बार आप पढ़ लें आर्डर करने से पहले | 



7. जैसे ही आप नियम व शर्तें पढ़ ले उसके बाद आपको आर्डर करने के लिए शेयरकरो के बटन पे क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप उस कम्पनी की वेबसाइट पे चले जायेंगे जिस कम्पनी से आपको कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करना है |

उदहारण : जैसे की आपको अपने लिए कोई भी सामान आर्डर करना है फ्लिपकार्ट से तो आपको फ्लिपकार्ट के VIEW PROFIT RATES पे क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपके डिवाइस में एक नया पेज खुल जाएगा| 

जिसपे की उस कम्पनी की नियम व शर्तें लिखी होगी वो आप एक बार पढ़ लीजियेगा आपको उसी पेज पे दाएं कोने में एक शेयरकरो का बटन दिया हुआ होगा आपको उसपे क्लिक करना है जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आप के डिवाइस में फ्लिपकार्ट कम्पनी की वेबसाइट खुल जाएगी और आपको वहां से आर्डर कर देना है |  

8. जैसे ही आप आर्डर कर देंगे उसके कुछ ही देर बाद आपके पास एक आर्डर कन्फर्मेशन ईमेल आएगा आरआरएम सर्विसेज की तरफ से जिसमें आपके आर्डर से जुडी कुछ डिटेल्स होंगी जैसे की अपने किस कम्पनी का आर्डर किया कितने रूपय का किया व उस आर्डर से आपको कितना कमीशन मिला | 

9. यदि आपके आस पास यह ईमेल आर्डर करने के 72 घंटो बाद तक ना आये तो इसका मतलब आपका आर्डर कम्पनी की तरफ से ट्रैक नहीं  आपको एक प्रॉफिट टिकट सबमिट करना पड़ेगा | अब आप सोचेंगे की यह प्रॉफिट टिकट किया बला है | प्रॉफिट टिकट बारे में और पढ़ते जाइये | 

 प्रॉफिट टिकट  

1 . प्रॉफिट टिकट तब सबमिट तब करना पड़ता है जब आपके आर्डर का कन्फर्मेशन आरआरएम् सर्विसेस को नहीं मिल पता उस कम्पनी से जिस कम्पनी से आपने आर्डर किया है , तब आपको अपना कमीशन लेने के लिए ये प्रॉफिट टिकट सबमिट करना पड़ता है |   


2. प्रॉफिट टिकट जब आप सबमिट कर देते हैं तो उसके बाद आपकी दी हुई जानकारी के अनुसार उस  कम्पनी से आरआरएम सर्विसेस की तरफ से संपर्क किया जाता है आपके दी हुई जानकारी उनसे साझा की जाती है फिर वो कम्पनी अपने पास ऑर्डर्स चेक  करती है और आपकी दी हुई जानकारी किसी आर्डर से मिल जाती है तो वो आरआरएम सर्विसेस को आर्डर के बारे में जानकारी दे  देते हैं | 

3. जैसे ही किसी भी शॉपिंग कम्पनी से आरआरएम सर्विसेस के पास कन्फर्मेशन आजाता है तो वो आपको आर्डर कन्फर्मेशन का ईमेल आजाता है व आपका कमीशन आपके डैशबोर्ड में अपडेट कर दिया जाता है | 

अगर आपको प्रॉफिट टिकट कैसे सबमिट करते हैं व उसके बारे में और भी जान न है तो नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके आप पूरी जानकारी ले सकते हैं |

 शेयरकरो कमीशन 

अभी तक हमने ये जाना की शेयरकरो से कैसे आर्डर करते हैं अब हम आपको यह बताएँगे की आपको हर आर्डर पे कितना कमीशन मिलता  है, यह कमीशन आपके अकाउंट में कब आता है और कैसे आता है | तो आईये शुरू करते हैं | 

1. कमीशन हर कम्पनी के हिसाब से अलग अलग होता है जैसे की बोट कम्पनी से आप कोई भी आर्डर करते हैं तो आपको फिलहाल 5% का कमीशन दिया जायेगा आपके आर्डर वैल्यू पे | पर यह कमीशन समय अनुसार बढ़ता घटता रहता है | 


2. पर आपको उतना ही कमीशन मिलेगा जितना की वेबसाइट पे दर्शाया गया थे आर्डर करने के समय पे | यह नहीं की आपने जिस समय आर्डर किया उस समय आपको 5% कमीशन मिल रहा था और बाद में कमीशन 1% हो गया तो आपको एक 1 % मिलेगा, आपको 5 % ही कमीशन मिलेगा चाहे कन्फर्मेशन 5 दिन बाद ही क्यों न मिले | 

3. जैसी ही आपको कन्फर्मेशन ईमेल आजाता है की आर्डर ट्रैक हो गया है उसी समय आपका कमीशन आपके आरआरएम सर्विसेस के अकाउंट में अपडेट कर दिया जाता है | जो की आप अपने डैशबोर्ड में भी देख सकते हैं | 

शेयरकरो से घर बैठे कैसे पैसे कमाएं

4. जैसे की आप ऊपर की फोटो में मेरा बैलेंस देख सकते हैं 2965 रूपए जो की मैंने इस महीने में कमाया है आरआरएम सर्विसेस की सारी सर्विसेस से | 

5. यह बैलेंस आप अपने अकाउंट में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं | जो भी कमीशन आप मई के महीने में कमाएंगे वो आपके खाते में जून के महीने में 25 से 30 तारीख के बीच में ट्रांसफर कर दी जाती है | मतलब की जो भी कमीशन  आप किसी महीने में कमाएंगे वो आपके खाते में अगले माह ट्रांसफर कर दी जाएगी | 


4. पर आपकी कमीशन तभी आपके खाते में आएगी जब अपने किसी महीने में कम से कम 100 रूपए कमीशन कमाई हो | जब तक आप 200 रूपए कमीशन नहीं कमा लेते तब तक आपकी कमीशन आपके आरआरएम सर्विसेस के वॉलेट में पड़ी रहेगी |

5. जैसे ही आपके वॉलेट में 200 रूपए हो जायेंगे उसके अगले महीने में आपकी कमीशन कम्पनी आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी | 

शेयरकरो से आर्डर करने से पहले यह ध्यान जरूर रखें

1. जब भी आप शेयरकरो के बटन पे क्लिक करेंगे तो आप उसी कम्पनी की वेबसाइट पे रीडाइरेकट हो जायेंगे  आपको वो आर्डर वेबसाइट से ही करना होगा | आप यदि किसी भी कंपनी का आर्डर उस कम्पनी के एप्लीकेशन से करेंगे तो आपको कोई कमीशन नहीं मिलेगा | यदि शेयरकरो के बटन पे क्लिक करते ही उस कम्पनी का एप्लीकेशन अपने आप ओपन हो जाता है तो उस कम्पनी का एप्लीकेशन अनइंस्टाल कर दीजिये व उसके बाद आर्डर करें | 

2. जैसे ही आप शेयरकरो के बटन पे क्लिक करें उसके बाद जैसे ही आपके डिवाइस में उस शॉपिंग कम्पनी का पेज खुल जाये उसके बाद आप 30 मिनट के अंदर वो आर्डर कर दें | 

3. जो भी सामान आप आर्डर करना चाहते हैं वो आपके शॉपिंग कम्पनी के वेबसाइट में पहले से ही आपके कार्ट में नहीं होना चाहिए यदि आपने पहले से कार्ट में वो प्रोडक्ट ऐड कर रखा है तो आप उसे हटा दें उसके बाद ही आर्डर करें| या आप किसी दूसरी ईमेल आईडी से उस शॉपिंग वेबसाइट पे नई आईडी बना के आर्डर करें |


4. नियम व शर्तों वाले पेज पे यह जरूर देख लें की जो सामान आप आर्डर करने जा रहे हैं उपसे कमीशन आपको  मिलेगा या नहीं | क्यूंकि बहुत सी कंपनियां कुछ प्रोडक्ट्स पे कुछ भी कमीशन नहीं देती  है |

शेयरकरो से ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के तरीके   

1. आज के समय में हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और ऑनलाइन शॉपिंग करता है और इसी इसी चीज का आपको फायदा मिलेगा | आप अपने दोस्तो, परिवार के लोगो व आप जहाँ भी काम करते हैं अपने साथ काम करने वाले लोगो को इसके बारे में बातएं की कैसे वो ऑनलाइन शॉपिंग करने से पैसे कमा सकते हैं | इससे आपको ज्यादा कमीशन मिलेगी | 

2. अपना व्हाट्सएप ग्रुप बनायें व वहां लोगो को इसकी जानकारी दें की आप उन्हें आर्डर पे इतना डिस्काउंट दिला सकते हैं और जितना भी कमीशन मिले उसमें से आधा कमीशन  व्यक्ति को दे दे | इससे वह व्यक्ति कभी भी कोई आर्डर करेगा तो आपके जरिये करेगा और आपकी इससे आपकी कमीशन बढ़ जाएगी | 


3. आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पे पेज बनाइए व वहां आप भी इसके बारे में बातएं की हर आर्डर पे आर्डर करने वाले को इतना कमीशन मिलेगा या इतना डिस्काउंट मिलेगा | इससे आपको दो फायदे होंगे पहला की आपको वो कस्टमर्स मिल जायेंगे जिन्हे आप जानते भी नहीं और एक बार उन्हें कमीशन मिल गया तो हर बार आपके पेज के जरिये ही आर्डर करेंगे | 

दूसरा फायदा ये होगा की आपका पेज का रेटिंग बढ़ जायेगा जिस से की आप को नई फोल्लोवेर्स मिलने में आसानी होगी और बाद में आप और भी चीजों के लिए उस पेज का उपयोग कर पाएंगे | 

4. सबसे ज्यादा जरुरी बात की जब भी आप कोई काम करना शुरू करेंगे तो आप एक ही दिन में बहुत से पैसे नहीं कमाएंगे आपको वह काम करता रहना पड़ेगा कुछ महीनो तक तभी जाके आपके कस्टमर्स बनेंगे या ऑनलाइन भाषा में कह लीजिये की आपकी ऑडियंस और भी ज्यादा बढ़ेगी जिसके की बहुत से फायदे हैं | तो जब भी आपका मन करें ये करते रहिये और कमाई तो अपने आप होने लगेगी | 
 
Previous
Next Post »