SBI का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं , SBI बैंक जो की भारत का सबसे बड़ा बैंक जिसका क्रेडिट कार्ड होना अपने आप में ही एक बड़ी बात है क्यूंकि आप भारत में किसी भी कोने में चले जाएँ या कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने जायेंगे तो आपको वह SBI बैंक के कार्ड्स का अलग से ही ऑप्शन मिलता होगा, इसलिए हम को बताने वाले हैं की आप SBI का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं |
हम आपको यह तो बातएंगे ही की आपक SBI का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं साथ में हम आपको ये बताएँगे की आप दुसरो के लिए SBI का क्रेडिट कार्ड बना के कैसे कमाई कर सकते हैं | तो आइये जानते हैं SBI का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं |
यह भी पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
1. SBI का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले आरआरएम सर्विसेस की वेबसाइट पे जाना है और मेनू में SBI कार्ड के बटन पे दबा देना है |
लिंक : आरआरएम सर्विसेस का एजेंट कैसे बनें
2. अब आपके सामने टर्म एंड कंडीशन वाला पेज खुल जायेगा उसे पढ़ ले और उसके बाद ऊपर की तरफ अप्लाई नाउ का बटन होगा उसपे क्लिक कर दें | जैसे की ऊपर दिखाया गया है |
3. जैसे ही आप अप्लाई नाउ पे क्लिक करेंगे आप सभी की वेबसाइट पे पहुँच जायेंगे | अब आपको अपनी या जिसका भी आप SBI क्रेडिट कार्ड बना रहे हैं उसकी जानकारी सबमिट करनी है जो भी फॉर्म में पूछी गयी है |
4. सिटी में आपको आप जिस भी सिटी में रहते हैं वह भरना है जैसे की नई दिल्ली |
यह भी पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
5 . जैसे ही आप फॉर्म भरेंगे उसमें रेफेरल कोड होगा उसमें आपको कुछ नहीं भरना बस खाली छोड़ के सबमिट कर दीजिएगा |
6. जब आप पूरा फॉर्म सबमिट कर देंगे तो आपके पास एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा आप उसे संभाल के रख लीजियेगा |
7. अगर आपकी या अपने जिसके लिए SBI क्रेडिट कार्ड बनाया है उनकी जानकारी वह बैंक के क्रेडिट कार्ड के मानकों को पूरा करते होंगे तो बैंक की तरफ से आपको एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी व उसके कुछ दिन बाद आपके पास आपका कार्ड आजाएगा |