आज हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें | पैन कार्ड एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है जो की भी कोई वित्तीय लेन देन करने के लिए या कोई बैंक खाता खुलवाने के लिए या किसी भी तरह का लोन लेने के लिए एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है | तो आइए जानते हैं ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें |
पैन कार्ड बनाने से पहले जान ले ते हैं की पैन कार्ड है क्या और इसे बनाने के लिए किन दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है | पैन कार्ड एक सरकरी दस्तावेज है जोकि आपको वित्तीय लेन देन करने के लिए बनवाना आवश्यक है | जब आप इसे ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको एक स्लिप मिलती है जिस पे की एक ट्रैकिंग नंबर दिया हुआ होता है |
आप उस नंबर से ये जान सकते हैं की आपका पैन कार्ड बना या नहीं या किसी वजह से रोक तो नहीं दिया गया है | आप पैन कार्ड की ट्रैकिंग के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करके ले सकते हैं |
लिंक: पैन कार्ड कैसे ट्रैक करें
जब आपका पैन कार्ड बन जाता है तो आपको सरकार की तरफ से एक पैन नंबर दिया जाता है जोकि इस तरह से दीखता है ABCDE1234F यह नंबर एक व्यक्ति को उसके जीवनकाल में एक बार ही प्राप्त होता है| इस नंबर को PERMANENT ACCOUNT NUMBER कहा जाता है | इसी नंबर के जरिये सरकार आपकी सारी वित्तीय लेन देन का रिकॉर्ड रखती है और इसी नंबर के जरिये आपका सिबिल स्कोर भी दर्ज किया जाता है |
तो आईये अब जानते हैं पैन कार्ड बनवाने के लिए किन दास्तावेजों की आवश्यकता होती है | वैसे तो आप बहुत से दस्तावेजों से पैन कार्ड बनवा सकते हैं पर हम आपको सबसे आसानी से उलपब्ध दस्तावेजों के बारे में बताएँगे
आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड : आधार कार्ड पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज है क्यूंकि अब पैन कार्ड आधार से लिंक होक आते हैं और अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते |
आधार कार्ड आपका पहचान, पते,एवं जनम के प्रमाण के दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल होता है तो सिर्फ आपको आधार कार्ड लगाना है और कोई दूसरे दस्तावेज की जरुरत नहीं है |
आधार कार्ड में आपका पता दर्ज होता है उसी पते पे ही पैन कार्ड को कूरियर के द्वारा भेजा जाता है तो आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने से पहले एक बार अपने आधार कार्ड पे अपने पते को एक बार जरूर जांच ले की आपका वर्तमान पता ही उसपे दर्ज है या नहीं |
नोट: यदि आपके आधार कार्ड पे आपकी जनम तिथि पूरी दर्ज नहीं है तो आप 10th क्लास की अपनी मार्कशीट अपने जनम तिथि के सदस्तवेज के रूप में लगा सकते हैं | यदि आपके आस 10th क्लास की मार्कशीट नहीं है तो फिर आपको पहले अपना आधार कार्ड सुधार करना होगा उसके बाद आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकता हैं |
2. 2 कलर पासपोर्ट साइज फोटो : पैन कार्ड बनाने के लिए आपको 2 कलर साइज फोटो भी फॉर्म में लगाने होते हैं जिसपे की किसी भी तरह की कोई कटाई या नाम डेट नहीं लिखा होने चाहिए |
यदि ऊपर दिए गए दस्तावेज आपके पास हैं तो आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकता हैं | ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गई है आप पूरा वीडियो अंत तक देखिये व उसके बाद अपना पैन कार्ड अप्लाई कीजिये |